Thu. Jan 23rd, 2025
    लारा दत्ता हॉटस्टार सीरीज '100' से करेंगी अपना डिजिटल डेब्यू

    बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अभिनेत्री को पिछले कुछ वक़्त से ज्यादा अभिनय करते नहीं देखा गया हैं। उन्होंने आखिरी बार ठीक तरीके से अक्षय कुमार और एमी जैक्सन अभिनीत फिल्म ‘सिंह इस ब्लिंग’ में काम किया था और पिछले साल आई सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘वेलकम टू न्यू यॉर्क’ में कैमियो करते देखा गया था। लेकिन अब नवीनतम खबरों के अनुसार, अभिनेत्री जल्द हॉटस्टार पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

    लारा हॉटस्टार की स्पेशल सीरीज ‘100’ में दिखाई देंगी और इसी के जरिये मॉडल अपना डिजिटल डेब्यू भी करेंगी। उनके फैंस उन्हें फिर अभिनय करते देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। शो से जुड़ी  बाकि डिटेल्स से तो पर्दा उठना अभी बाकि है।

    lara

    अब उनकी व्यक्तिगत ज़िन्दगी की बात की जाये तो, अभिनेत्री ने आठ साल पहले पूर्व टेनिस चैंपियन महेश भूपति से शादी की थी। दोनों की 16 फरवरी को एक नागरिक समारोह में और बाद में 20 फरवरी को गोवा में शादी हुई थी। उनकी एक बेटी भी है। अभिनेत्री का सोशल मीडिया उनके पति और बेटी की तस्वीरो से भी भरा रहता है।

    लारा को 2000 में मिस यूनिवर्स का सम्मान मिला था। उसके बाद, उन्हें ‘हाउसफुल’, ‘भागम भाग’, ‘पार्टनर’ ‘बिल्लू’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *