Sat. Jan 11th, 2025
    hardeep singh puri

    आज मेट्रो भवन सभागार में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली मेट्रो के लाजपत नगर-मयूर विहार पॉकेट 1 कॉरिडोर को हरी झंडी दिखाकर इसका उदघाटन किया।

    मेट्रो एक्सटेंशन के बारे में जानकारी :

    दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन जोकि 9.7 km लम्बी है एवं लाजपत नगर से मयूर विहार तक चलेगी आज अपराह्न 4:00 बजे से यात्रियों के लिए चालू हो गयी। यह नया सेगमेंट 59 किलोमीटर लंबी गुलाबी लाइन का हिस्सा है, जो मजलिस पार्क से शिव विहार तक पीक ऑवर के समय 5 मिनट और 12 सेकंड की फ्रीक्वेंसी से गंतव्य पर पहुंचती है। गैर-पीक घंटों के दौरान, आवृत्ति पांच मिनट और 45 सेकंड होगी। यह सीधे दक्षिण और पूर्वी दिल्ली को रैपिड ट्रांजिट नेटवर्क से जोड़ता है।

    लाजपत नगर-मयूर विहार पॉकेट 1 कॉरिडोर के कुल पांच स्टेशन हैं- लाजपत नगर, विनोबापुरी, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, मयूर विहार पीएच-आई और मयूर विहार पॉकेट -1। इन सभी स्टेशनों में से मयूर विहार फेज -1 और मयूर विहार पॉकेट -1 एलिवेटेड स्टेशन हैं और बाकी भूमिगत हैं।

    इस पूरे सेक्शन में एक इंटरचेंज स्टेशन मयूर विहार फेज -1 है। यह सेक्शन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) नेटवर्क के चरण- III का हिस्सा है।

    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी का सम्बोधन :

    इस मौके पर हरदीप सिंह पूरी बोले “यह छठी बार है जब इस साल एक मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया है, जो वास्तव में एक बड़ी उपलब्धि है।” वे यह भी बोले “दक्षिण और पूर्वी दिल्ली अब सीधे नेटवर्क से जुड़ गए हैं और यात्री इसका उपयोग करके समय बचा सकते हैं, जिन्हें अन्यथा दिल्ली मेट्रो पर सड़क परिवहन या लंबे मार्ग पर निर्भर रहना पड़ता था”

    नयी मेट्रो जुड़ने पर मेट्रो अधिकारी का बयान :

    नया मयूर विहार पीएच -1 स्टेशन बेशक एक इंजीनियरिंग का चमत्कार है, क्योंकि इसका निर्माण केवल 13 मीटर चौड़ाई वाली तंग सड़क पर किया गया है। स्टेशन से सटा हुआ viaduct केवल 23 मीटर की ऊंचाई से गुजरता है और द्वारका-नोएडा ब्लू लाइन viaduct से ऊपर जाने के साथ-साथ सड़क फ्लाईओवर के ऊपर से भी गुजरता है। नए स्टेशन की लंबाई 140 मीटर है और इसमें 11 एस्केलेटर और छह लिफ्ट हैं।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *