शॉर्ट फिल्म “लड्डू” आजकल विवादों का शिकार हो रही है। और इन्ही सब विवादों के चलते, फिल्म के मेकर्स समीर और किशोर साधवानी ने मूल लेखक पंकज चतुर्वेदी से मांफी मांगी है। मेकर्स का कहना है कि यह सरासर लापरवाही का मामला है। मेकर्स ने 2013 में पंकज से मुलाकात की थी जब उन्होंने अपना आईडिया साझा किया था। छह साल बाद, फिल्म 31 जनवरी 2019 को रिलीज़ हुई।
जारी किये गए बयान में लिखा है-“2013 से 2019 के लम्बे अन्तराल और किशोर/समीर और पंकज के बीच आये संवादहीनता के कारण, मूल श्रेय अनजाने में छूट गया। जैसी इसे नोटिस में लाया गया तो फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने मामले को देखा और तुरंत समीर और किशोर साधवानी से पंकज चतुर्वेदी को मूल लेखक का श्रेय देने के लिए कहा।”
चल रहे विवाद के ऊपर, निर्देशक जोड़ी ने कहा-“यह हमारी ओर से लापरवाही का एक स्पष्ट मामला है। हम पंकज चतुर्वेदी से 2013 में मिले थे जब हमने उनसे स्क्रिप्ट सुनी थी और हमें तुरंत पसंद आ गयी थी मगर उसके बाद पंकज से मिलने का मौका ही नहीं मिला। हाल ही में, हमने स्क्रिप्ट के आईडिया का फिरसे दौरा किया और इसे बनाने का सोचा और क्योंकि काफी लम्बा अन्तराल था इसलिए दुर्भाग्यवश फिल्म बनाते वक़्त पंकज का ध्यान नहीं रख पाए।”
उन्होंने आगे कहा-“हम पंकज को श्रेय देने पर बहुत खुश हैं और हम मांफी मांगते हैं कि अनजाने में उनका नाम श्रेय में छोड़ दिया। हम फ्राइडे फिल्मवर्क्स से भी मांफी माँगना चाहते हैं क्योंकि उन्हें खामाखां के विवादों में घसीटा गया जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी और हम उनका समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हैं।”
शॉर्ट फिल्म “लड्डू” में कुमुद मिश्रा और मानसी पारेख ने मुख्य किरदार निभाया है और इसका निर्माण शीतल भाटिया ने किया है। फिल्म में एक बच्चा अपने दादा की पुण्यतिथि पर पंडित को लड्डू खिलाने ले जाता है जब रास्ते में उसकी मुलाकात मौलवी से होती है। फिर वह भगवान और धर्म के बारे में मासूमियत से भरे सवाल पूछता है जो फिल्म की असल कहानी है।