सरकार अपनी ओर से सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक पोर्टल लॉंच किया है, जिसके जरिये इस तरह के उद्यम को 1 करोड़ तक का लोन महज़ 1 घंटे में उपलब्ध करवाया जाएगा।
सरकार ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि इसके लिए लोगों को बैंक भी नहीं जाना होगा, मतलब आप पोर्टल के माध्यम से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आपको ये लोन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
इस पोर्टल को सिडबी ने सार्वजनिक क्षेत्रों की 5 बाँकों के साथ मिलकर तयार किया है। इस पोर्टल का पता www.psbloansin59minutes.com है, आप इस पर जा कर लोन आवेदन कर सकते हैं।
आमतौर पर इस तरह के लोन की स्वीकृति करीब 20 से 25 दिन में मिल पाती है, लेकिन इस पोर्टल के आने से ये समय घट कर महज 59 मिनट ही रह जाएगा। एक बार लोन की स्वीकृति मिल जाने पर 7 से 8 कार्य दिवसों में लोन की धन राशि अर्जित की जा सकती है।
एमएसएमई योजना के तहत दिये जा रहे इस लोन को सिडबी ने सार्वजनिक क्षेत्र की 5 बैंक के साथ मिलकर संचालित कर रहा है, जिनमे बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, विजया बैंक व इंडियन बैंक शामिल हैं। हालांकि एक बार पोर्टल पर आवेदन आने पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से एमएसएमई खुद ही बैंक से संपर्क कर लेगा।जिसके लिए बीच में किसी भी तरह का मानव हस्तक्षेप नहीं होगा।
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपके पास जीएसटी नंबर, इनकम टैक्स संबन्धित जानकारी, चालू खाता व स्वयं से जुड़ी अन्य जानकारी होनी चाहिए। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको 1000 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क के साथ उचित जीएसटी अदा करना होगा।
इस योजना से सूक्ष्म तथा मध्यम स्तर के उद्यमों को काफी फायदा होगा, अभी तक उन्हे लोन की स्वीकृति के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे।