Sat. Nov 16th, 2024
    पुलिस

    लखनऊ, 20 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) की राजधानी लखनऊ (lucknow) में बुधवार देर रात 29 सवारियों से भरा एक पिकअप वाहन इंदिरा नहर में जा गिरा।

    इस हादसे में 22 लोगों को किसी तरह सही सलामत बाहर निकाल लिया गया लेकिन सात बच्चे अभी भी लापता हैं।

    आईजी रेंज लखनऊ एस.के. भगत ने बताया, “बुधवार रात करीब दो बजे 29 लोग पिकअप में सवार होकर नगराम से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। नहर के पास एक पतली पगडंडी पर पिकअप फंस गया। जिसके बाद ड्राईवर ने वाहन को बायीं ओर मोड़ना चाहा, लेकिन जगह न होने की वजह से पिकअप इंदिरा नहर में जा गिरा।

    उन्होंने बताया, “लोगों ने किसी तरह से एक-दूसरे को खींचकर नहर से बाहर निकाला। देर रात क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।”

    उन्होंने बताया, “अब तक 22 लोगों को बचाया जा चुका है, सात बच्चे अभी भी लापता हैं। बचाव अभियान जारी है।”

    घटना के बाद सुबह चार बजे से एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन बच्चों का पता नहीं लग पाया।

    वहीं, मौके पर पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौजूद हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *