उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी निवेशक सम्मेलन, 2018 का उद्घाटन आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। दो दिवसीय यूपी निवेशक सम्मलेन आज बुधवार से शुरू हो रहा है जिसे यूपी के मुख्यमंत्री की अगुवाई में आयोजित करवाया जा रहा है। योगी सरकार निवेशकों को लुभाने और नौकरियों का सृजन करने के लिए इस समिट का आयोजन कर रही है।
इस सम्मलेन में अग्रणी उद्योगपतियो, 18 केन्द्रीय मंत्रियों और कई विदेशी शिष्टमंडलों के शामिल होने की संभावना है। योगी सरकार का मानना है कि इस सम्मेलन से यूपी की गरीब व पिछडे राज्य वाली छवि को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
यूपी के बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) अनूप चंद्र पांडे ने कहा कि यूपी शिखर सम्मेलन में लगभग 5000 निवेशको के भाग लेने की उम्मीद है। देशी-विदेशी उद्योगपतियो के साथ ही विदेशी गणमान्य लोग भी यहां पर उपस्थित रहेंगे।
सम्मलेन का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों होगा जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में यूपी को बडी मात्रा मे निवेश मिलने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि योगी सरकार ने सम्मेलन से पहले ही विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के साथ 900 एमओयू पर हस्ताक्षर किए है।
योगी सरकार निवेशकों को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकारी प्रक्रियाओ को बेहद सरल बनाएगी। मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों के लिए डिनर की मेजबानी की। एक अधिकारी ने कहा कि करीब 6,000 स्ट्रीटलाइट पोल को एलईडी लाइटों से सजाया गया है।
एक अनुमान के मुताबिक यूपी में इस सम्मेलन से लाखों नौकरियां पैदा होने की संभावना है। योगी ने खुद कहा है कि निवेशकों के प्रोजेक्ट की निगरानी सीएम आवास से ही करवाएंगे। जिससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा।