Thu. Jan 9th, 2025

    उत्तर प्रदेश की राजधानी में 17 वर्षीय किशोरी ने उसका पीछा करने वाले बदमाश की शिकायत करने गए पिता पर हमले के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र की गुरुवार की है। जहर खाने के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    ठाकुरगंज के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) महेश पाल सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है, आरोपी की पहचान नदीम के तौर पर हुई है। फिलहाल आरोपी फरार है।

    लड़की के पिता ने बताया कि नदीम उनकी बेटी को लगातार परेशान करता था और स्कूल जाने के दौरान उसका पीछा करता था।

    पिता ने कहा, “दो दिन पहले उसने हमें परेशान किए जाने के बारे में बताया। मैं नदीम के परिजनों से शिकायत करने उसके घर गया था, लेकिन वहां नदीम ने मुझसे मारपीट की। मैं जैसे-तैसे वहां से भाग सका।”

    उन्होंने का कि मेरे अपमानित होने की घटना से वह काफी परेशान थी, जिसकी वजह से उसने जहर खा लिया। उन्होंने आगे बताया, “जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तब उसने हमें जहर खाने की बात बताई । हम उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन बचा नहीं पाए।”

    चौक इलाके के सर्कल ऑफिसर डी.पी. तिवारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *