Sat. Nov 23rd, 2024
खलील अहमद

भारतीय क्रिकेट टीम के 21 साल के युवां तेज गेंदबाज खलील अहमद का कहना है कि अगर वह अभी टीम इंडिया के लिये नहीं खेलते तो उनके लिये टीम का हिस्सा बनने में बहुत देर हो जाती।

पतले, लंबे और तेज़ खलील अहमद जो कि राजस्थान के रहने वालें हैं, आईपीएल में दिल्ली की तरफ से खेलते थे। लेकिन उन्हें दिल्ली की तरफ से नेट में प्रेक्टिस करते हुए ही देखा गया हैं। दिल्ली की तरफ से आईपीएल सीजन-10 में वह एक भी मैच नहीं खेल पाये थे। खलील अहमद को दिल्ली की टीम ने सीजन-10 में एक भी मैच में प्लेयिंग 11 में जगह नहीं दी।

राजस्थान की तरफ से उन्होंने पिछले साल अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था, और वह अपने शुरुआती मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और दो मैच के बाद उन्हें बैंच पर बिठा दिया गया। खलील अहमद ने अंडर-23 में खेलते हुए बहुत विकेट चटकाए और वही से उनको जनवरी 2018 मेंं खेली गई सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में राजस्थान की ओर से दोबारा मौका मिल गया। उनका कहना हैं कि सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्रोफी से पहले की रात को उनकों नींद तक नहीं आयी और उनका पूरा ध्यान बस घड़ी की तरफ था, वह मैदान मे अपना जलवा बिखेरने को तैयार थे।

सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट उनके लिये बहुत अच्छा रहा और फिर उन्हें राजस्थान की तरफ से रणजी ट्रोफी खेलने का मौका भी दिया गया। उनकी तेज गेंदबाजी देख आईपीएल ऑक्शन 2018 में सनराईजर हैदराबाद की टीम ने उन्हें 3 करोड़ में खरीद लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे क्रिकेट में एक बायं हाथ के तेज गेंदबाज की अवश्यकता थी जो कि, इस साल खेले गए एशिया कप में खलील अहमद के रुप में पूरी हो गई। खलील अहमद हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा भी थे। भारतीय टीम के कोच ने उन्हें 2019 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें एक अहम विक्लप बताया।

By अंकुर पटवाल

अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *