आईसीसी विश्वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन जारी है और ऐसा ही कुछ रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ देखने को मिला जब उन्होने अपनी शानदार पारी से चिर प्रतिद्वंद्वी के ऊपर टीम को जीत दर्ज करवाई। रोहित शर्मा ने 113 गेंदो में 140 रन की शानदार पारी खाली थी।
शर्मा, जिन्होंने विश्व क्रिकेट के 22 वें खेल में सरफराज अहमद एंड कंपनी के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की, उन्होंने 140 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होने से पहले एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली पारी खेली। 32 वर्षीय का केएल राहुल के साथ 136 रन की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप मैचो में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी।
Sachin in 2003 or Rohit in 2019 – who did it better? pic.twitter.com/M9k8z5lLQd
— ICC (@ICC) June 16, 2019
पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार पारी खेलने के दौरान रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक प्रतिष्ठित अपरकट की याद दिलाई जो उन्होने 2003 विश्वकप में शोएब अख्तर के खिलाफ मारा था। रोहित ने अपनी पारी के दौरान सामान्य अपरकट शार्ट हसन अली की शार्ट-पिच गेंद पर मारा जो की सीधे स्टैंड्स में छक्के के लिए गया।
इंटरनेट ने दो शॉट्स के बीच समानता को इंगित करने के लिए सोशल मीडिया को एक उन्माद में भेजने की जल्दी थी:
Rohit six off Hasan Ali over reminded me @sachin_rt six off Shoaib Akhtar over in 2003 WC !
Same shot 🙏 #INDvPAK #IndiaVsPakistan
— HITMAN (@MGR_VJ) June 16, 2019
Sachin Sehwag in commentary- wo 2003 ka match yaad hai, wo upper cut ka six yaad hai?
Rohit Sharma- hold my beer.— bakaitman (@bakaitman) June 16, 2019
#IndiaVsPakistan : This super-shot reminds me of Sachin Tendulkar shot hit against Shoaib Akhtar.
RT. If you like this shot hit by HitMan Rohit. pic.twitter.com/lbXbEfDGYY— Shiva Naidu! #DigiBoy 🇮🇳 (@iamShivaNaidu) June 16, 2019
Rohit and Sachin's shots. #IndvsPak pic.twitter.com/f3rgXbpMYR
— Sagar (@sagarcasm) June 16, 2019
दाएं हाथ का बल्लेबाज़, सीमित ओवर प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो शतक बनाने वाला पहला भारतीय बना। रोहित की 140 रन की पारी भी उनका सर्वोच्च विश्व कप स्कोर था जिससे उन्होने भारत को 336 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। यह शतक उनका वनडे क्रिकेट में 24वां शतक था, जिससे अब वह भारतीय बल्लेबाजो द्वारा बनाए गए सर्वाधिक वनडे शतको की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए है।