रविवार को आईसीसी विश्व कप का आखिरी मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर भी खेलने मौका मिला और इंग्लैड ने 15 रन बनाए जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 15 रन बना लिये एक बार फिर मैच बराबर हो जाने के कारण इंग्लैड को अधिक बाउंड्री मारने के कारण विजेता घोषीत कर दिया गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इंग्लैड पहली बार विश्व कप जीतने में कामयाब रहा ।
इस टूर्नामेंट में विश्व के सात बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनायें है। भारतीय टीम के सलामी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सुची में 98.33 की औसत 648 रन बना कर सुची मे पहले स्थान पर हैं।जिसमें पांच शानदार शतक भी शामिल है। उसके बाद आस्ट्रेलिया के बिस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर जिन्होने 10 मैचों में 71.89 की औसत से 647 रन बनाये।
यें हैं विश्व कप 2019 के पांच खिलाड़ी ,जिन्होने सबसे ज्यादा रन बनाये
रोहित शर्मा – भारत के उप कप्तान और हिट मैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित शर्मा का इस विश्व कप में खुब बोलबाला रहा। रोहित ने अपने नाम कई रिकार्ड दर्ज किये ।रोहित मात्र ऐसे एक खिलाड़ी हैं जो विश्वकप में 5 शतक लगाये हैं। इससे पहले यह रिकार्ड श्रीलंका पूर्व खिलाड़ी कुमार संगाकारा के नाम 5 शतक दर्ज था । रोहित का इस विश्व कप में शानदार 98.33 को औसत रहा है।
डेविड वार्नर – अपनी टीम से लगभग 1 साल 6 महीने से बाहर रहने के बावजूद शनदार फार्म में नजर आ रहे वार्नर । इससे पहले आईपीएल में हैदराबाद के लिए
खेलते हुए धुम मचाया और फिर विश्व कप में भी वही रूप देखने को मिला । वार्नर इस विश्व कप में 10 मैचों में 71.89 की औसत से 647 रन बनाकर सुची मे दू सरे पायदान पर रहे।
शाकिब अल हशन– बांग्लादेश के बेहतरीन आलराउंडर साकिब अल हशन भी इस विश्व कप में खुब रन जमाये। साकिब ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होने 600 रन बनाये और 10 विकेट भी झटके । शाकिब ने 8 पारीयों मे 96.04 की औसत से 606 रन बनाये हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
केन विलिसम्सन – किवी के कप्तान ने भी इस विश्व कप में अपनी टीम को अपना पूरा योगदान दिया। न्यूजीलैंड को कई पारीयों में परेशानी से बाहर निकाला ।केन ने अपनी 10 पारीयों में 578 रन बनाने के साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनें।
जो रूट– अपनी बल्लेबाजी से प्रसिध्द जो रूट भी शानदार फार्म में नजर आये। रूट अपने पहले विश्व खिताब जीतने के लिए मैचों में अहम भूमिका निभाई। रूट विश्व कप में 61.68 की औसत से 556 रन बनाये । रन की सूची में पाँचवें स्थान पर रहे।