Wed. Jan 15th, 2025
    रोहित-जडेजा- शमी

    रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए है और वह आगामी विश्वकप में टीम के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे को क्योंकि वह ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए नींव रखेंगे।

    हालांकि, टूर्नामेंट से पहले, वह एक हल्के मूड में नजर आए जहां उन्होने अपने भारतीय टीम के साथियो के बारे में कुछ पोल खोली है, जिसकी वीडियो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है।

    खिलाड़ी से लेकर सबसे खराब डांसर तक सेल्फी के जुनून से सवाल उठे और रोहित अपने जवाबों के साथ काफी स्पष्ट थे। हार्दिक पंड्या उनके अधिकतर सवालो का जबाव थे जबकि उन्होने अपने को कई कम सवालो में चुना।

    ट्रेंट बोल्ट पहले अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ अपनी गेंदबादी से सबको प्रभावित करते नजर आए थे और उनकी गेंदबाजी से टीम ने पहाल अभ्यास मैच 6 विकेट से जीता था।

    बाए हाथ के गेंदबाज ने स्विंग फ्रेंडली पिच जिसके ऊपर हरी घास दिख रही थी उसका बहुत फायदा उठाया और 33 रन देकर चार विकेट चटकाए। जिसके चलते भारत 39.2 ओवर में 179 रन के स्कोर पर ढेर हो गया।

    न्यूजीलैंड की टीम से रॉस टेलर 71 और कप्तान केन विलियमसन ने 67 रन की पारी खेली 13 ओवर पहले मैच को जीत लिया था।

    न्यूजीलैंड की टीम अपने विश्वकप अभियान के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 1 जून को कार्डिफ में भिड़ेगी, तो वही भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ साउथेमप्टन में भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *