भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण का कहना है कि मैं रोहित शर्मा की कप्तानी से बेहद प्रभावित हूं। वेस्टइंडिज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने विंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर भारत ने सभी फार्मेट में विंडीज की टीम को शिक्स्त दे दी हैं। रोहित शर्मा टी-20 सीरीज में भारत की औऱ से कप्तानी कर रहें थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लक्ष्मण ने लिखा कि टी-20 वेस्टइंडीज टीम का सबसे पसंदीदा संस्करण हैं। और उन्होनें खेल के इस सबसे छोटे फार्मेट में दो बार टी-20 विश्व कप पर भी कब्जा कर रखा हैं। फिर भी उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी के आगे तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से घुटने टेकने पड़े।
हालंकि वेस्टइंडिज की टीम अपने महान बल्लेबाजो के बिना खेल रही थी, लेकिन फिर भी उनकी बैटिंग में भारतीय टीम को हराने की क्षमता दिखी, लेकिन शुरुआत के दो टी-20 मैचों मे कुलदीप यादव की गेंदबाजी में गलत शॉट लगाते हुए बल्लेबाज आउट होते हुए दिखे। लेकिन आखिरी मैच में कुलदीप यादव को आराम दिया गया तो वेस्टइंडीज के 181 पर 3 ही विकेट आउट हो सके, और आखिरी टी-20 मैच में 181 रन बनाने के बाबजूद विंडीज के बालर्स विकट नहीं चटका पाए और आखिरी टी-20 में भी हार झेलनी पड़ी।
जीत के हीरो रहे शिखर धवन ने 62 गेंदो में 92 रन बनाए और ऋृष्भ पंत के साथ 130 रन की साझेदारी भी बनाई। पंत ने भी अपने इंटरनैशनल करियर की पहली हॉफ सेंचुरी जड़ी और 58 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया।
दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करे तो वेस्टइंडीज के सीनियर खिलाड़ी किरेन पोलार्ड और डेरन ब्राबो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए, और वही विंडीज टीम के गेंदबाजो में ओशेन थामस को छोड़कर विंडीज के गेंदबाजों मे विकेट लेने की क्षमता नहीं दिखीं।
वही भारत की टीम ने इस टी-20 सीरीज में बल्लेबाजी में जमकर रन बनाए तो वही कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम टी-20 में चार शतक बनाने के रिकार्ड अपने नाम कर लिया हैं। वह टी-20 में चार शतक बनाने वाले अब तक अकेले बल्लेबाज हैं।
भारत के पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण ने रोहित शर्मा की खुलकर तारीफ करते हुए बोले कि वह टी-20 के एक महान बल्लेबाज तो हैं ही साथ में टी-20 के लिए एक अच्छे कप्तान भी साबित हुए हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने 12 टी-20 मैचों में अब तक 11 में जीत हासिल कि हैं जो कि एक वर्ल्ड रिकार्ड हैं।