भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ने से रुकने का नाम नही ले रहे है। हिटमैन के नाम से कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलकर वनडे मैचो में धोनी के छक्को की बराबरी कर ली है। धोनी एकदिवसीय प्रारूप में भारतीय टीम से सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी है।
शर्मा जो धोनी के छक्को से दो छक्के दूर थे, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में तीसरे वनडे में दो अधिकतम छक्के लगाकर अपने वनडे छक्कों को 115 पर पहुंचाया।
हालांकि पूर्व कप्तान के नाम वनडे में 222 छक्के हैं, उनमें से केवल 215 भारत के लिए हैं, बाकी सात एशिया इलेवन के दौरान उन्होने लगाए थे।
रोहित के प्रदर्शन से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से मात दी, जिसकी बदौलत अब भारतीय टीम ने पांच वनडे मैचो की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है।
रोहित ने इस मैच में 77 गेंदो में 62 रन की पारी खेली औऱ यह उनके करियर का 38वां अर्धशतक था। रोहित ने शिखर धवन 28 के साथ टीम को शानदार शुरूआत दिलवाई। धवन के आउट होने के बाद, उन्होने कोहली के साथ 60 रन की साझेदारी और की।
Back to back fifties for Hitman 🔥🔥@ImRo45 brings up his 39th ODI half-century off 63 deliveries. #NZvIND pic.twitter.com/r4T2tj7tPV
— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
इस सीरीज में खेले गए अबतक तीन मैचो में रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। तीन मैचो की पारी में उन्होने अबतक 160 रन बनाए है और वह इस सीरीज में शिखर धवन के बाद सीरीज में सबसे अधिक रन मारने वाले खिलाड़ी है। रोहित ने पहले मैच में 11, दूसरे में 87 और तीसरे मैच में 62 रन बनाए है। और अभी सीरीज के दो वनडे मैच बचे है ऐसे में वह इस सीरीज में आने वाले दो मैचो में सबसे अधिक रन मारने वाले खिलाड़ी भी बन सकते है।
सीरीज के आखिरी दो वनडे मैच ऑकलैंड और हैमिल्टन में 31 जनवरी और 3 फरवरी को खेले जाएंगे। जिस टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे, क्योंकि विराट कोहली को आखिरी को दो वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।