इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच नंबर-19 में मुबंई-इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थी। जहां प्रशंसको को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक रोमांचक मैच देखने को मिला। एसआरएच की टीम का रिकॉर्ड अब तक अपने घर में बेहद प्रभावशाली रहा है लेकिन शनिवार को तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम के सामने उन्हे हार का सामना करना पड़ा।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 137 रन बनाए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी एचआरएच की पूरी टीम 96 रन पर ढेर हो गई और उन्हें टूर्नामेंट में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। एमआई की जीत का श्रेय वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाजी अल्जारी जोसेफ को जाता है। क्योकि उन्होने केवल 12 रन देकर अपने डेब्यू मैच में 6 विकेट चटकाए थे।
जोसेफ के 6 विकेट में विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर भी शामिल थे जो अबतक इस सीजन एक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन उन्होने अपनी गेंदबाजी से वार्नर के बल्ले को भी शांत रखा। यह नही 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने विजयशंकर, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और सिद्दार्थ कौल का भी विकेट चटकाया।
मैच के बाद, कप्तान रोहित ने तेज गेंदबाज के साथ बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की। और रोहित ने उनसे बातचीत करते हुए जानना चाहते थे कि वह विकेट लेकर कैसे जश्न मनाते है।
इस में जोसेफ ने जबाव दिया मैं विकेट लेने का जश्न नही मनाता हूं, मैं जीत का जश्न मनाता हूं। उनके इस जबाव से रोहित बहुत प्रसन्न हुए और उन्होने अपने ट्विटर हैंडल से उनके लिए खास संदेश पोस्ट किया।
He may come across as a simple guy who’s not very expressive but he has fire in his belly. His last statement was 🔥 https://t.co/rKn5bvgwd9
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 7, 2019
जोसेफ ने अपने डेब्यू मैच में कई रिकॉर्ड तोड़े। उन्होने किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई के 17 रन देकर 5 विकेट लेने के डेब्यू रिकॉर्ड को पछाड़ा। यही नही यह आईपीएल के इतिहास का अबतक का सबसे बेहतरीन स्पेल भी बना है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर के नाम था जिन्होने आईपीएल के पहले संस्करण में सीएसके के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।
Man of the Hour, Man of the Match, a name to remember – Alzarri Joseph 😯💙#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/PbzlIgqQmf
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2019
यह आईपीएल सीजन अबतक वेस्टइंडीज के खिलाड़ियो के लिए बेहद शानदार रहा है। जहां आंद्रे रसले किरेन पोलार्ड और क्रिस गेल भी अपनी फ्रेंचाईजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए है। और अब जोसेफ के रुप में एक नया सितारा और उबरा है।