Mon. Dec 23rd, 2024
    टी-20 श्रृंखला

    आपको बता दें भारत और श्रीलंका के मध्य चल रही टी-20 श्रृंखला का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां रोहित शर्मा (118) के ताबड़तोड़ शतक और के.ल राहुल (89) के शानदार अर्धशतक के मद्दद से भारत ने 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी मात्र 172 रन ही बना सकी और अपने सारे विकेट गवां बैठी 20 ओवर समाप्त होने से पहले ही। श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन कुशल परेरा ने बनाए जिन्होंने (77) आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।

    दरअसल, कुट्टक की तरह एक बार फिर टॉस जीतकर मेहमान (श्रीलंका) टीम ने गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और पहले की तरह फिर से वही परिणाम आया, परन्तु इस बार भारतीय बल्लेबाज़ों का सबसे आक्रमक रूप देखने को मिला। पारी की शुरुवात में ख़ामोशी से खेलते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने एक दम से आक्रमकता अपनाई और कुछ ही क्षणों में शतक जड़ दिया। उन्होंने यह शतक मात्र 35 गेंदों में पूरा किया और साथ में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेविड मिलर के साथ टी-20 में सबसे तेज़ शतक की बराबरी भी की।

    के ल राहुल (89) और महेंद्र सिंह धोनी (28) ने भी मैदान पर अपने जलवे बिखेरे और श्रीलंकाई गेंदबाज़ो की जमकर पिटाई की, आलम यह रहा की श्रीलंका के प्रमुख गेंदबाज़, दुष्मंता चमीरा (45), अकीला दानञ्जय (49), नुवान प्रदीप (61) और कप्तान तिसारा परेरा ने भी अपने 4 ओवर में 49 रन लुटाये। भारत की ओर से चहल और कुलदीप यादव ने क्रमशः 4 और 3 विकेट लिए।