Wed. Jan 22nd, 2025
    रोहित शर्मा

    भारत और श्रीलंका के मध्य चल रही टी-20 श्रृंखला के दूसरे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में कार्येकारी कप्तान बने रोहित शर्मा ने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खलेते हुए टी-20 इतिहास का सबसे तेज़ शतक जड़ा और साथ में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर के साथ खड़े हो गए हैं जिन्होंने इसी साल मात्र 35 गेंदों का सामना करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। आपको बता दें यह रोहित शर्मा के टी-20 करियर का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेलते हुए 106 रन बनाए थे। रोहित शर्मा भारत की ओर से टी-20 अंतरास्ट्रीय में दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए है, रोहित के अलावा सुरेश रैना और के एल राहुल ने भी एक-एक शतक जड़ा है।

    दरअसल, कल के मैच में खेलते हुए रोहित शर्मा ने कुल 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें से उन्होंने 12 गेंदों पर चौके और 10 गेंदों पर तूफानी छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने खेल के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर ही मैथ्यूस की गेंद पर चौक्का जड़कर अपना शतक पूरा कर लिया था। रोहित शर्मा ने कुल 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि रोहित शर्मा टी-20 में दो शतक लगाने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, उनसे पहले 4 बल्लेबाज यह करिश्मा कर चुके हैं :

    1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – विरुद्ध साउथ अफ्रीका (117 रन) 2007 / विरुद्ध इंग्लैंड (100* रन) 2016 – 2 शतक

    2. इविन लुइस (वेस्टइंडीज) – 100 रन 2016/125* रन 2017 – 2 शतक

    3. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) – 116* रन 2010/123 रन 2012 – 2 शतक

    4. कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) – 2017 101 रन /109* रन 2017 – 2 शतक

    5. रोहित शर्मा (भारत) – 2015 106 रन /118 रन 2017 – 2 शतक