आरएसएस सेवक गोविंदाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि जल्द से जल्द रोहिंग्या मुस्लिमों को देश से वापस भेज देना चाहिए।
गोविंदाचार्य ने कहा कि ‘राजधानी दिल्ली में रोहिंग्या मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में फिर से विभाजन जैसे हालत हो रहे हैं। दिल्ली में देश की जनता भुकी मर रही है। देश की जनता को उसका अधिकार नहीं मिल रहा है।’
आपको बता दें कि 11 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में इस बात का फैसला किया जाएगा कि 40000 रोहिंग्या मुस्लिमों को वापस भेजा जाए या नहीं?
अपील में आगे कहा गया कि कई रोहिंग्या मुस्लिम अल क़ायदा से मिले हुए हैं। ऐसे में अल क़ाएदा उनका इस्तेमाल कर देश में कहीं भी हमले करवा सकता है। देश की सुरक्षा सबसे पहले है। किसी भी अवैध शरणार्थी को निकलने की अनुमति केंद्र सरकार को देनी होती है। ऐसे में इस पर जल्द फैसला करना चाहिए।
देशभर में लगभग 40000 रोहिंग्या मुस्लिम इस समय रह रहे हैं। इनमे से ज्यादातर दिल्ली और कश्मीर में रह रहे हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी ये रह रहे हैं।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक बार केंद्र सरकार को कहा था कि सीमा पार से आने वाले किसी भी अवैध शरणार्थी को नहीं आने दिया जाएगा। गोविंदाचार्य के मुताबिक अदालत को अपने फैसले पर अमल करना चाहिए।