Thu. Jan 23rd, 2025
    rohan mehra

    मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘बिग बॉस’ जैसे कार्यक्रमों के लिए मशहूर अभिनेता रोहन मेहरा किसी भी माध्यम में किसी भी किरदार को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि उनका यह कहना है कि किसी चीज की मात्रा से अधिक वह उसकी गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

    एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम करने के लिए तैयार रोहन ने एक बयान में कहा, “जिन भी किरदारों को मैं अपना सकता हूं उन सभी के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं। मैं फिलहाल खुद को किसी एक चीज में सीमित नहीं करना चाहता। चाहे वह किरदार ग्रे शेड का हो या मजेदार, मैं इस तरह के परीक्षण के लिए तैयार हूं।”

    उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरा किरदार प्रभावशाली हो या किसी भी उस कहानी का टर्निग प्वाइंट हो जिसका मैं हिस्सा हूं।”

    माध्यमों के बारे में बात करते हुए रोहन ने कहा, “मैं क्वालिटी की तलाश में हूं, क्वानटिटी की नहीं इसलिए चाहे वह फिल्म हो या टेलीविजन या वेब शो, मैं इनमें से किसी भी माध्यम में अपने कार्य का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *