Fri. Jan 3rd, 2025
    रोशनी वालिया अपने नए शो 'तारा फ्रॉम सतारा' में बिना मेक-अप के आएंगी नज़र

    एक अभिनेता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है अपने किरदार की त्वचा में घुसना। कुछ लोग किरदार के साथ न्याय करने के लिए वजन घटाते हैं तो कुछ बढ़ाते हैं लेकिन अभिनेत्री रोशनी वालिया जिन्हे टीवी शो ‘तारा फ्रॉम सतारा’ के लिए चुना गया है, उन्होंने कुछ और ही किया है।

    रोशनी शो में नॉन-ग्लैम लुक में दिखाई देंगी। रौशनी जो सोशल मीडिया पर एक स्टाइल आइकॉन हैं, वह इस शो में एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभा रही हैं। अभिनेत्री जिनके हॉट लुक्स के कई लोग कायल है, वह इस शो में एक नए ही अवतार में दिखाई देंगी।

    roshni

    रोशनी बॉम्बे की होने के नाते कभी भी एक छोटे शहर की जीवनशैली से रूबरू नहीं रही हैं और इस तरह उन्हें अपनी बॉडी-लैंग्वेज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने सतारा की भी कई यात्राएँ कीं और वहाँ अपनी उम्र की लड़कियों से बातचीत की ताकि वह अपने किरदार को बेहतर समझ सकें। अभिनेत्री को उनके डांस मूव्स और उनके हावभाव पर भी कड़ी मेहनत करते देखा गया।
    tara

    ‘तारा फ्रॉम सतारा’ में अपने नए अवतार के बारे में बात करते हुए रोशनी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को कहा, “मैं शो में अपने नए रूप के लिए उत्साहित हूं और आशा करती हूं कि दर्शकों को यह उसी तरह पसंद आए जिस तरह से उन्होंने ‘महाराणा प्रताप’ में मेरे लुक की सराहना की थी। शो ‘तारा फ्रॉम सतारा’ एक अनूठी अवधारणा के साथ आता है और मुझे खुशी है कि निर्माताओं ने मुझ में अपनी तारा पाई। किरदार को एक प्राकृतिक रूप की जरुरत है और मैं स्क्रीन पर अपने प्राकृतिक स्व के रूप में देखे जाने से अधिक खुश हूं। मैं वास्तविक जीवन में एक फैशन प्रेमी हूं, और दर्शकों ने हमेशा मेरे लुक की प्रशंसा की है, इसलिए स्क्रीन पर मेरे नए किरदार पर उनकी प्रतिक्रिया देखना रोमांचक होगा।”

    Image result for Tara from Satara‘तारा फ्रॉम सतारा’ तारा की और लक्ष्यहीन लड़की होने से जीवन में एक उद्देश्य खोजने तक की उसकी यात्रा की कहानी है।

    https://youtu.be/Zs3fWNAu5qs

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *