Thu. Jan 23rd, 2025
    क्रिस्टियानो रोनाल्डो

    रियल मैड्रिड और क्रोएशिया मीडफील्डर ने 3 दिसंबर को पहली बार बैलोन डी ओर पुरस्कार जीता था, जिसके बाद रोनाल्डो और मेस्सी के प्रशंसक नाराज दिखे औऱ उन्होने कहा की यह फैसला पक्ष मे लेकर किया गया है। 10 साल से इस अवार्ड पर रोनाल्डो और मेस्सी के अलावा किसी ने कब्जा नही कर रखा था। बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी रिवाल्डो ने कहा कि यह पुरस्कार इस बार रोनाल्डो को दिया जाना चाहिए था, उनके नजरिये में रोनाल्डो विश्व के सबसे बढ़िया खिलाड़ी है।

    पिछले सीजन में यूईएफए चैंपियंस लीग में रोनाल्डो शीर्ष स्कोरिंग खिलाड़ी थे, और रियल मैड्रिड ने उनके चलते लगातार तीसरी बार यूरोपीयन खिताब पर कब्जा किया था। 33 साल के रोनाल्डो ने एक व्यकतिगत के रुप से इस साल वो सब कुछ किया जिसके लिए वह इस अवार्ड के लिए हकदार थे। उनके इस साल का खेल देखकर रिवाल्डो ने कहा कि वह बैलोन डी ओर अवार्ड के लिए एक स्पष्ट विजेता थे।

    बेटफेयर के लिए एक कॉलम मे रिवाल्डो ने लिखा कि इस विषय मे अपनी राय देना बहुत कठिन है, लुका मॉड्रिक का 2018 का यह सीजन बहुत अच्छा गया है, औऱ उन्होने चैंपियन्स लीग जीती और क्रोएशिया को फीफा के फाइनल तक भी लेकर गए, अगर मुझे इन दोनो मे से किसी एक को चुनना होता तो मैं रोनाल्डो के लिए वोट करता।”

    इसके बाद उन्होने अपने कॉलम मे यह भी लिखा कि, ” पुर्तगालियों ने पिछले सीजन बहुत सारे गोल किये, चैंपिंयंस लीग जीता, जुवेंटस के खिलाफ घर से दूर जाकर गोल किये, और स्पेन के खिलाफ हैट-ट्रिक सहित चार बार विश्वकप मे अपना मूल्य साबित किया, इसलिए मुझे लगता है उनके अलावा किसी औऱ को अवार्ड नही मिलना चाहिए था।

    मेस्सी के केस मे रिवाल्डो ने कहा कि अर्जेंटीना के मेस्सी को कम से कम टॉप-3 मे रखा जाना चाहिए था, माना की रोनाल्डो और मेस्सी मॉड्रिक से गोल्डन बॉल मे हार गए थे, लेकिन यहा पर मॉड्रिका खिताब के हकदार नही थे।

    46 साल के रिवाल्डो ने यह भी कहा कि ” मेस्सी को टॉप-3 मे रखा जाना चाहिए था, और मैं ईमानदारी से कहूंगा कि मुझे नही पता कि इस बार यह सब क्यो हुआ, और रोनाल्डो और मेस्सी मे से किसी को क्यो नही चुना गया।”

    कुछ लोग कह रहे है कि रोनाल्डो को जुवेंटस के क्लब के साथ हस्ताक्षर की वजह से अवार्ड नही दिया गया, लेकिन मैं इस बात से सहमत नही हूं क्योंकि इस क्षण के लिए फैसले पहले ही हो गए थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *