Thu. Dec 19th, 2024
    चिदंबरम मोदी

    कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रोज़गार पर बहस को दूसरी दिशा में मोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि उनके ‘पकोड़ा’ वाले बयान को गरीबों के लिए बेइज्जती बता कर वह बिना बात इसे तूल दे रहे हैं।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने सरकार की कमियाँ गिनाते हुए कहा कि, सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर नही रही है और पीएम मोदी नौकरीपेशा को ‘पकोड़ा’ कहते है। इसका जवाब बीजेपी ने यह कहकर दिया कि चिदंबरम गरीबों का मज़ाक उड़ा रहे थे।

    इसका जवाब कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर दिया,” वो युवा जो ‘पकोड़े’ बेचता है,वह आशावादी है। वह कोशिश कर रहा है खुद के लिए सुरक्षित आय के स्रोत तलाशने की। मैं उससे सद्भाव रखता हूं।”

    उन्होंने आगे लिखा कि, “हम जब भी रोजगार के अवसरों की बात करते है,हमें यह ध्यान रखना होगा कि रोजगार और स्वरोजगार अलग है। रोजगार में सुरक्षा और स्थिरता होती है। सरकार बताए की उसने कितने ऐसे रोजगार के अवसर बनाए?”

    उन्होंने आगे कि, सरकार उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के बजाए, देश के युवाओं को बेहतर, सुरक्षित और स्थिर रोजगार दिलाए।