न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कप्तान रॉस टेलर अपनी एक शानदार फार्म में जारी है और उन्होने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 137 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 364 रन बनाने में कामयाब हो पाई। इसी के साथ , टेलर ने 50 ओवर के प्रारूप में लगातार छह बार 50 से ऊपर स्कोर किया है, जिससे वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के लगातार पांच बार 50 से ऊपर रन बनाने वाले स्कोर को तोड़ दिया है। सचिन ने यह कारनामा साल 1994 में किया था जबकि विराट कोहली ने यह कारनामा साल 2012 मे किया था।
अपनी इसी शतकीय पारी के साथ रॉस टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने अब तक 20 एकदिवसीय शतक लगाए है। टेलर 2017 की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक उत्पादक वनडे बल्लेबाजों में से एक रहे है, 75 रन प्रति पारी के औसत के साथ उन्होने अपने अंतिम 10 मैचो में: 1, 59, 113, 10, 181 *, 80, 86 *, 54, 90 और 137 बनाए है।
लगातार 50 से अधिक स्कोर मारने वालो की सूचि में टेलर ने न्यूजीलैंड के ही कप्तान कैन विलियमसन की बराबरी कर ली है। जो कि विलियमसन ने 2015 में बनाए थे। पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ भी टेलर के साथ बराबरी पर हैं। इस बीच, रिकॉर्ड धारक पाकिस्तान के जावेद मियांदाद हैं, जिन्होंने 1987 में लगातार 9 पारियों में 50+ स्कोर किया था।
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम लगातार पांच बार 50 से ऊपर रन लगाने का मुकाम साल 1994 में ही कर लिया था। यही नही सचिन ने इसके अलावा अपने क्रिकेट करियर में अपने नाम कई रिकॉर्ड किये थे।
अपना बहतरीन 20वां शतक लगाने के बाद रॉस टेलर बोले, ” 20वां शतक हासिल करना मेरे लिए बहुच अच्छा रहा, मैं अपने करियर की शुरूआत से ही ऐसी बल्लेबाजी करना चाहता था। अब मेरी उम्र बढ़ती जा रही है, तो इसलिए मुझे बहुत कुछ मिलता जा रहा है।”
अपने धर में खेल रही न्यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका के ऊपर तीन वनडे मैचो की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।