मुंबई के बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे जिन्होने आईपीएल बोली से ठीक पहले 17 दिसम्बर को बड़ौदा के ऑफ-स्पिनर गेंदबाज स्वपनिल सिंह की पांच गेंदो में पांच छक्के लगाए थे, उन्हे अंदर से पता था कि उनके लिए 2019 ऑक्शन में कुछ खास रखा गया है।
टीओआई से बातचीत करते हुए आरसीबी के द्वारा खरीदे गए नए करोड़पति शिवम दुवे ने कहा ” यह एक प्रभाव पड़ा होगा रणजी ट्रॉफी में पांच छक्के लगाना कोई आसान बात नही है, जबकि चार दिन के इस खेल में कोई क्षेत्रिय प्रतिबंध नही होता है।”
मंगलवार की शाम को इस ऑलराउंडर से व्यस्त कोई नही होगा क्योकि उनके दोस्तो और रिशतेदारो द्वारा उनको शुभकामनाएं देने के लिए कई फोन आए होंगे और वही रिपोर्टर्स को इंटरव्यू देने में वह बहुत व्यस्त होंगे।
मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि मैं आरसीबी के लिए खेलूंगा, मैंने और मेरे पूरे परिवार ने साथ में पूरा आईपीएल ऑक्शन देखा था, जब नीलामी चालू हुई थी तो हम थोड़े चिंतित थे, क्योकि पिछले दो सीजन से मुझे किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने नही खरीदा था। इस बार भी जब मेरी बोली शुरु हुई थी तो मेरे लिए कोई बोली नही लगा रहा था लेकिन जब एक बार बोली लगनी शुरु हुई तो मैं बहुत खुश हुआ। मुझे यह उम्मीद नही थी कोई फ्रेंचाइजी मुझे इतना महंगा खरीदेगी।
मुझे आरसीबी से खेलकर बहुत फायदा होगा क्योकि मुझे विराट कोहली, बैटिंग कोच कर्स्टन और बॉलिंग कोच आशिष नेहरा से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, मैं इन सबसे कभी नही मिला हूं, विराट सर के अंडर खेलने को मिलेगा इससे बड़ी मेरे लिए कोई बात नही है।”
शिवम दुवे ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए पांच मैचो में 69.85 की औसत से 2 शतक 3 अर्धशतक मिलाकर 489 रन बनाए है और गेंदबाजी में उन्होने इस सीजन के पांच मैचो में 17 विकेट चटकाए है। कर्नाटका के खिलाफ 53 रन देकर 7 विकेट उनका सबसे बहतरीन गेंदबाजी सेशन रहा है। उन्होने मुंबई की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी जितवाने में भी अहम भूमिका निभाई थी और 10 ओवर में 29 देकर 3 विकेट चटकाए थे।
जिस ताकत से वह गेंद को मैदान के बाहर मारते है उनकी इस क्लीन हिटिंग की तारीफ पूर्व क्रिकेटर सुनिल गावस्कर ने भी की थी। सुनिल गावस्कर के मुंह से अपनी प्रशंसा सुनने के बाद उन्होने कहा कि ” यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मुझे युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ जुड़ने का मौका मिला है, और सन्नी सर ने मेरी प्रशंसा कि है यह मेरी लिए बहुत बड़ी बात है।” “मेरे पिताजी हमेशा कहते थे कि सही से खाना खाओ जिससे तुम्हारे हाथो में ताकत आएगी और इससे तुम सब कुछ हासिल कर सकते हैं।