Thu. Jan 23rd, 2025
    आरसीबी

    विराट कोहली की नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने आईपीएल सीजन 2108 में छठे स्थान पर अपना सफर खत्म किया था और इससे उनकी फ्रेंचाइजी बिलकुल खुश नही थी।

    आरसीबी की टीम ने अभी तक आईपीएल के किसी भी खिताब पर कब्जा नही किया और सीजन-12 में आरसीबी की टीम इस सूखे को खत्म करने के लिए मैदान में उतरेगी। विराट कोहली टीम के कप्तान है जबकि गैरी कर्स्टन टीम के कोच है तो टीम आने वाले सीजन के लिए बहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है और टीम ने अपने ज्यादतर खिलाड़ी पहले से ही सुरक्षित कर रखे है।

    आरीसीबी को इस सीजन की बोली में सिर्फ अपने 10 स्लाट पूरे करने है और वह उम्मीदवारों को अपने वांछित खिलाड़ियों के साथ भरने की उम्मीद करेंगे। आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने अपने महान खिलाड़ियो को सुरक्षित बोली से सुरक्षिच किया है जिसमें डी विलियर्स, युजवेंद्र चहल और टीम साउदी शाामिल है। वही नाथन कुलटरनाइल पिछले सीजन आरसीबी की तरफ से नही खेल पाए थे, लेकिन इस सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें भी सुरक्षित कर रखा है।

    आरसीबी की टीम ने मंदीप सिंह की जगह ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोनिस जो कि पंजाब की टीम से पिछले सीजन खेले थे उनके साथ बदला है, जबकि दक्षिण-अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस की टीम को बेच दिया है।आरसीबी की टीम ने इस सीजन इन खिलाड़ियो से कांट्रेक्ट वापस लिया हैं जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, सरफराज खान, क्रिस वोक्स और कॉरी एंडरसन शामिल है तो वह 2019 की बोली के ऑक्शन में नजर आएंगे।

    मंगलवार (18 दिसंबर) को खिलाड़ियो की नीलामी लगाई जाएगी, तो आरसीबी टीम के बारे में यहां सबकुछ जानने को  है, जिसमें सुरक्षित खिलाड़ी, बोली के लिए जारी किए गए खिलाड़ी और पर्स में कितनी राशि है सब जानने को मिलेगा।

    सुरक्षित खिलाड़ी: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, युजेंद्र चहल, टिम साउथी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजोलिया, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, नाथन कुलटर-नाइल, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, कॉलिन डी ग्रैंडहोम

    आरसीबी द्वारा बोली के लिए जारी किए गए खिलाड़ी: 

    क्विनटन डी कोक, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैकुलम, कोरी एंडरसन

    टीम के लिए बदले गए खिलाड़ी: मार्कस स्टोइनिस के लिए मनदीप सिंह

    ऑक्शन के लिए बकाया राशि: 18.15 करोड़

    खाली स्लॉट: 10; 8 भारतीय, 2 विदेशी

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *