मैनचेस्टर, 22 मई (आईएएनएस)| मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर रॉबिन वेन पर्सी का मानना है कि ओले गुनार सोलशाएर इंग्लिश क्लब के लिए सबसे सही कोच हैं और उन्हें अधिक समय देने की जरूरत है।
पिछले साल जोसे मोरिन्हो को बर्खास्त करने के बाद युनाइटेड ने अपने पूर्व खिलाड़ी सोलशाएर को मुख्य कोच नियुक्त किया, लेकिन उनके मार्गदर्शन में भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास बेहतर नहीं हो पाया।
बीबीसी ने वेन पर्सी के हवाले से बताया, “मैं समझता हूं कि वह क्लब के लिए सही कोच हैं। बस टीम अभी खराब दौर से गुजर रही है।”
वेन पर्सी ने कहा, “हमारे समय में कोच को समय देना आम बात थी। अब अगर आप छह मैच हारते हैं तो आपको बाहर कर दिया जाता है। क्या यह कोई हल है? किसी को समय दीजिए खासकर जब वह क्लब का हो।”
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2018-19 सीजन में युनाइटेड छठे पायदान पर रही।