Sat. Jan 18th, 2025
    robert vadra news in hindi

    नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा विदेश में संपत्ति संबंधी धन शोधन मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।

    वित्तीय जांच एजेंसी द्वारा गुरुवार को सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने किए जाने के बाद वाड्रा को एजेंसी के अधिकारियों के सामने अपराह्न दो बजे पेश होना था, लेकिन उन्होंने खुद जाने के बजाय अपनी जगह अपने वकीलों को भेज दिया।

    एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि गुरुवार को उनसे गुजरात में पेट्रोलियम सौदों में उनकी कंपनी को मिली राशि के बारे में पूछताछ की गई थी।

    एजेंसी ने कहा था कि धन का इस्तेमाल लंदन में संपत्तियां खरीदने के लिए किया गया था।

    अधिकारी ने यह भी कहा कि एजेंसी को कुछ और सुराग मिले हैं।

    यह मामला 19 लाख पाउंड की विदेशी संपत्ति के स्वामित्व और कर से बचने के लिए स्थापित अघोषित इकाइयों से जुड़ा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *