नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के धनशोधन मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी को बदल दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एजेंसी में पदस्थ एक सूत्र के अनुसार, ईडी ने आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा को हटाकर भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के महेश गुप्ता को जांच अधिकारी बनाया है।
सूत्र ने कहा कि उनको हटाना जरूरी हो गया था क्योंकि वह लगभग डेढ़ महीने से छुट्टी पर हैं।
सूत्र ने कहा कि शर्मा की प्रोन्नति लंबे समय से लंबित है। वह उप निदेशक के तौर पर एजेंसी में शामिल हुए थे और उनकी प्रोन्नति संयुक्त निदेशक के रूप में होनी थी।
सूत्र के अनुसार, प्रोन्नति के मद्देनजर उन्हें अपने मूल कैडर में वापस जाना होगा। वाड्रा के मामले की गंभीरता को देखते हुए, गुप्ता को जांच अधिकारी बनाया गया है।
शर्मा सोमवार से अपना काम-काज संभाल चुके हैं।
ईडी वाड्रा की धनशोधन मामले की जांच कर रही है जो विदेश में उनकी कथित संपत्ति से जुड़ा है।