Sun. Dec 22nd, 2024

    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर में आयकर विभाग के कुछ अफसर पहुंचे हैं। उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करी है और बयान लिये हैं। दक्षिणी दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर में आयकर विभाग की टीम पहुंची। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बेनामी संपत्तियों से जुड़े मामले में पूछताछ हो सकती है और बयान लिए जा सकते हैं।

    खबर है कि इससे पहले भी रॉबर्ट वाड्रा से बयान लेने के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया था। लेकिन उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुए बयान दर्ज करने से मना कर दिया था। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को खुद ही रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करने आना पड़ा। रॉबर्ट वाड्रा पर विदेश में संपत्ति, भारत में भ्रष्टाचार आदि जैसे केस भी दर्ज हैं। जमीन घोटाले से संबंधित मामलों में भी रॉबर्ट वाड्रा बहुत सी परेशानियां झेल चुके हैं।

    उनके साथ साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी सामने आया था। इसके अलावा और भी कई दिग्गज हस्तियों के नाम वाड्रा के नाम के साथ आए दिन घोटालों में जुड़ते रहते हैं। रॉबर्ट वाड्रा पर पहले से भी बहुत से बेनामी संपत्ति, मनी लॉन्ड्रिंग आदि के मामले चल रहे हैं। ग़ौरतलब है कि इस मामले पर अभी तक कांग्रेस की तरफ से या प्रियंका गांधी की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है।

    फिलहाल वाड्रा अग्रिम जमानत पर बाहर चल रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक इस मामले पर और ज्यादा स्पष्टीकरण इनकम टैक्स विभाग या खुद रॉबर्ट वाड्रा के द्वारा दिया जा सकता है। आयकर विभाग वाड्रा पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप पहले भी लगा चुकी है। रॉबर्ट वाड्रा की वजह से अक्सर कांग्रेस को बदनामी का सामना भी करना पड़ता है। रॉबर्ट वाड्रा का राजनीति में कुछ ज्यादा योगदान नहीं है, लेकिन अपनी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में वे ट्वीट करते हुए या उनकी हौसला अफजाई करते हुए दिख जाते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *