Tue. Sep 16th, 2025
तत्काल टिकट कितने दिन पहले?

अगर आप भी इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना संजोए हुए हैं, तो वो समय अब आ गया है। दरअसअल स्टाफ की कमी के चलते रेलवे भर्ती बोर्ड ने योग्य उम्मीद्वारों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

आपको बता दें कि उत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके तहत कुल 3162 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। विज्ञापन के अनुसार, उत्तर रेलवे ज़ोन के तहत खाली 3162 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2018 है।

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।

आयु सीमा

27-01-2018 को उम्मीद्वार की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों को उम्र में संभावित छूट।

आवेदन शुल्क

सामान्य कैटेगिरी के आवेदनकर्ता के लिए आवेदन शुल्क आवेदन 100 रूपए निर्धारित किया है। एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल नि:शुल्क है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही जमा किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

अप्रेंटिस के लिए उम्मीद्वार का चयन मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त मैरिट के आधार पर किया जाएगा।

फिजी​कल फिटनेस

अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत उम्मीद्वार को प्रशिक्षित किया जाएगा। तथा अपरेंटिसशिप नियम 1992 के अनुसार फिजिकल मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार को प्रशि​क्षण के लिए नामित किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org के माध्यम से 28-12-2017 से 27 जनवरी 2018 के बीच सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच कभी भी आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।