Sun. Jan 19th, 2025
    रामायण एक्सप्रेस

    देश में 14 नवंबर से दिल्ली से चेन्नई के बीच शुरू होने जा रही रामायण एक्सप्रेस को लेकर जनता के उत्साह को देखते हुए रेलवे अब 3 अतिरिक्त रामायण एक्सप्रेस लाने जा रही है।

    रेलवे अब आने वाली रामायण एक्सप्रेस को देश के अन्य विभिन्न हिस्सों में चलाएगी। इसी के साथ रेलवे ने बताया है कि स्पेशल ट्रेन में आमतौर पर 50 से 60 फीसदी सीटें भर जाती हैं, लेकिन रामायण एक्सप्रेस की घोषणा के शुरुआती 15 दिनों में ही सभी सीटें भर गईं थी।

    मालूम हो कि रामायण एक्सप्रेस की घोषणा रेलवे ने इसी वर्ष 7 जुलाई को की थी।

    गौरतलब है कि रामायण एक्सप्रेस उन सभी महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुज़रेगी, जिनका रामायण में जिक्र है।

    रामायण एक्सप्रेस में खान पान संबंधी व केटरिंग संबंधी सभी जिम्मेदारियाँ आईआरसीटीसी के पास हैं। वहीं रेलवे अब अगली तीन ट्रेनों को राजकोट, जयपुर व मधुरै से शुरू करने पर विचार कर रही है।

    ये ट्रेनें भगवान राम के जन्मस्थल अयोध्या से होकर हनुमान गढ़ और कनक भवन जैसी स्थानों से होते हुए आगे बढ़ेगी।

    ये ट्रेनें नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बनारस, प्रयाग, शृंगारपुर, चित्रकूट, हम्पी, नासिक व रामेश्वरम में रुकेंगी। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इस ट्रेन में  यात्रा के साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया है कि यात्रियों को स्टेशन से तीर्थस्थान तक ले जाने व वापस लाने के लिए बस सेवा का भी प्रबंध किया गया है।

    रेलवे ने बताया है कि जयपुर से अगली ट्रेन 22 नवंबर से शुरू होगी। यह ट्रेन अलवर व रेवई होते हुए दिल्ली आकार यात्रियों को अपने साथ जोड़ेगी। इस स्पेशल ट्रेन को रामायण एक्स्प्रेस या रामायण यात्रा का नाम दिया गया है।

    वहीं राजकोट से शुरू होने वाली ट्रेन 7 दिसंबर से शुरू की जाएगी। इसी के साथ ही भारतीय रेलवे और अधिक रामायण एक्सप्रेस शुरू करने पर विचार कर रही है।

    मालूम हो कि रामायण एक्स्प्रेस में सफर करने पर यात्री को कुल 15,830 रुपये का किराया देना होगा। यह किराया प्रति यात्री निर्धारित है।

    राजकोट से चलने वाली रामायण एक्स्प्रेस साबरमती,आनंद, गोधरा होते हुए आगे बढ़ेगी। इस ट्रेन में एक बार में 800 यात्री सफर कर सकते हैं। इसी के साथ इच्छुक यात्री चेन्नई से हवाई यात्रा कर श्रीलंका भी जा सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *