भारतीय रेलवे ने देश के इतिहास में पहली बार सौर ऊर्जा से चलने वाली रेल चलायी। यह रेल अपने पहले सफर में दिल्ली के सरई रोहिल्ला से हरियाणा के गढ़ी हरसारु जंक्शन तक जायेगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके इस मौके पर पुरे देश को बधाई दी।
MR @sureshpprabhu Dedicating to the Nation the 1st 1600 HP DEMU train with Solar Powered Hotel Load https://t.co/fci4R24PaN
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 14, 2017
आपको बता दें कि देश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई रेल पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलेगी। पहले भी रेलों में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन यह पहली बार होगा जब कोई रेल पूरी तरह से ही सौर ऊर्जा से चले। इस कोच को चेन्नई में बनाया गया है और इसकी जीवन सीमा कम से कम 25 साल है।
रेल के एक कोच में 89 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं। रेल में कुल 10 कोच हैं जिनमे से 8 कोच यात्रियों के लिए हैं। इस रेल को बनाने में कुल खर्चा 13 .54 करोड़ का हुआ। रेल में कुल 16 सौर पैनल हैं जिनको बनाने में लगभग डेढ़ करोड़ का खर्चा किया।
इस कदम से रेलवे को हर साल एक कोच से करीबन 2 लाख रूपए के डीज़ल की बचत होगी।