Tue. Nov 5th, 2024
    रेल टिकट छूट

    भारतीय रेलवे नें रेलवे टिकट के बुक करने पर कई प्रकार की छूट की घोषणा की है। ये छूट 25 फीसदी से लेकर 100 फीसदी के बीच हो सकती है।

    रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा, जिससे वे टिकट पर छूट पा सकते हैं।

    वर्तमान में आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करने पर वरिष्ठ यात्रियों को कुछ छूट मिलती है। रेलवे नें अब हालाँकि इनमे वृद्धि की है।

    रेलवे टिकट में छूट के नियम

    निम्न दिए गए यात्रियों को टिकट बुक करने पर छूट का प्रावधान है।

    1. विकलांग यात्री: जो यात्री किसी भी प्रकार से विकलांग है, या उन्हें यात्रा करने के लिए किसी के सहारे की जरूरत है, वे सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास, फर्स्ट क्लास, थर्ड एसी, एसी चेयर कार आदि में 75 फीसदी तक छूट पा सकते हैं।
      इन यात्रियों में हाथ से विकलांग, अँधा व्यक्ति, दिमागी बीमार जैसे मामलों में छूट का प्रावधान है।
      इसके अलावा राजधानी और शताब्दी जैसी रेलों में इन यात्रियों को 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।
    2. वरिष्ठ यात्रीगण: जो पुरुष 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं, उन्हें रेलवे 40 फीसदी तक की छूट देती रही है। इसके अलावा महिलाएं, जो 58 साल से ज्यादा की उम्र की हैं, उन्हें टिकट में 50 फीसदी की छूट मिलती है। यह ऑफर शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी रेलों में भी है।
    3. छात्र: जो छात्र अपने घर या पढ़ाई से सम्बंधित कोई यात्रा कर रहे हैं, उन्हें स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास में 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। इनमें से जो छात्र एससी और एसटी वर्ग से आते हैं, उन्हें इसमें 75 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।
      इसके अलावा रेलवे की ओर से छात्रों के लिए एक विशेष ऑफर भी है। ग्रेजुएशन तक की छात्राएं और 12वी तक के छात्र यदि घर और स्कूल के बीच यात्रा कर रहे हैं, तो वे बिलकुल मुफ्त सेकंड क्लास का टिकट पा सकते हैं।
    4. वीरांगनाएं: जिन महिलाओं के पति युद्ध में शहीद होते हैं, उनके लिए भी रेलवे की ओर से विशेष छूट है। इन श्रेणी में वे महिलाएं आती हैं, जिनके पति पुलिस, पैरामिलिटरी, सेना आदि में कार्यरत शहीद हुए हैं। इन महिलाओं को रेलवे की ओर से सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास में 75 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।
    5. मरीज: कैंसर पीड़ित व्यक्ति जो अकेले या किसी के साथ यात्रा कर रहे हैं, वे सेकंड क्लास, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार में 75 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा इन्हें स्लीपर और थर्ड एसी में 100 फीसदी तक की छूट मिल रही है। यदि वे मरीज फर्स्ट एसी या सेकंड एसी में यात्रा कर रहे हैं, तो इन्हें 50 फीसदी तक की छूट मिलती है।
      इस श्रेणी में आपको बता दें कि सिर्फ वे व्यक्ति ही छूट पा सकते हैं, जिन्हें कैंसर, किडनी की समस्या, टीबी जैसे रोग हैं। इसके अलावा यह भी जरूरी है कि मरीज बीमारी के चेक-अप या इलाज सम्बन्धी यात्रा कर रहा हो।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *