Mon. Nov 25th, 2024

    नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)| निवेश बैंकर एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईटीआई कैपिटल और यस सिक्योरिटीज को प्रस्तावित रेलटेल आईपीओ के लिए बतौर मर्चेट बैंकर नियुक्त करने पर विचार करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है और अंतिम चयन के लिए उनकी बोलियां तीन जुलाई को खोली जाएंगी। ये वित्तीय बाजार कंपनियां रेलटेल आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (बीआरएलएम) के लिए तीन जुलाई को अंतर-मंत्रीय समूह (आईएमजी) के समक्ष प्रस्तुति देंगी।

    प्रस्तुतीकरण के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में डीएसके लीगल, खेतान एंड कंपनी और क्रॉफोर्ड बेले को सूचीबद्ध किया गया है।

    सरकार रेलटेल कॉरपोरेशन में 25 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश करने जा रही है। डीआईपीएएम (निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग) की सूचना के अनुसार, मर्चेट बैंकर पूरी सूचीकरण प्रक्रिया का प्रबंधन करेंगे।

    सरकार सूचीकरण प्रक्रिया का प्रबंधन करने के लिए तीन मर्चेट बैंकरों की नियुक्ति करेगी। इसके लिए सरकार ने 11 जून तक उनसे निविदाएं मंगाई थीं।

    रेलवे पीएयू की प्रदत्त पूंजी हिस्सेदारी 320.93 करोड़ रुपये है और 2017-18 में कर का भुगतान करने के बाद कंपनी का मुनाफा 156 करोड़ रुपये था। रेलटेल का नेटवर्थ 31 मार्च 2018 को 1,249 करोड़ रुपये था।

    सरकार ने आईपीओ के जरिए रेल विकास निगम लिमिटेड की 12 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 476 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *