गिटार वादक फ्रुससियानट ने रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स का हाथ फिर से थाम लिया है। वह 10 साल पहले इस बैंड से अलग हो गए थे। सीएनएन ने फ्ली के इंस्टाग्राम पर दिए बयान का हवाला देते हुए बताया कि बैंड ने जोश क्लिंगोफर से अपना रास्ता अलग कर लिया है। जोश ने साल 2009 में फ्रुससियानट के बैंड से हटने के बाद उनकी जगह ली थी।
रेड हॉट चिली पेपर्स का गठन 1980 दशक के शुरुआत में किया गया था, वहीं फ्रुससियानट ने साल 1989 में बैंड का एल्बम ‘मदर्स मिल्क’ के रिलीज होने के एक साल पहले इसका हाथ थामा था।