Sat. Dec 21st, 2024

    पार्श्व गायिका रेखा भारद्वाज ने गुरुवार को फिल्म ‘बंकर’ के अपने नए देशभक्ति गीत ‘लौट के घर जाना है’ को जारी किया। यह गीत उन जवानों को समर्पित है जो देश की रक्षा करने के लिए सीमाओं पर अपने प्राणों की परवाह किए बगैर तैनात हैं।

    रेखा ने कहा, “मैं इससे बेहतर किसी और गीत को नहीं चुन सकती थी क्योंकि यह पहली बार है जब किसी देशभक्ति गीत को मैंने अपनी आवाज दी है जो राष्ट्रवादी उत्साह व जोश को चित्रित करता है। इस गाने की धुन बेहद मधुर है जिसे शकील आजमी ने लिखा है और कौशल महावीर ने इसे संगीत दिया है, तो इस गीत से संबंधित हर बात उपयुक्त है।”

    जुगल राजा इस फिल्म के निर्देशक हैं।

    अपनी परियोजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “युद्ध में किसी की भी जीत नहीं होती है। चाहे जवान हमारे अपने हैं या सीमा पार से हैं, युद्ध में क्षति इन जवानों के परिवारों की होती है। यह फिल्म और यह गीत सैनिकों की जिंदगी से जुड़ी इन्हीं यातनाओं पर प्रकाश डालेगी।”

    फिल्म में अभिजीत सिंह और अरिंदिता कलिता हैं और यह अगले साल 17 जनवरी को रिलीज होगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *