Mon. Dec 23rd, 2024
    सीरिया

    सरकार और रूस के हवाई हमले में शनिवार को 15 नागरिकों की मौत हो गयी है, इसमें से आधे से अधिक बच्चे थे। दोनों सहयोगियों के अप्रैल से सिलसिलेवार हमले में सैकड़ो नागरिकों की मौत हुई हिया। इद्लिब और पड़ोसी प्रान्तों अलेप्पो, हमा और लाटाकीआ में हयात अल शाम जिहादी समूह का नियंत्रण है।

    नागरिकों इलाको में हवाई हमला

    सितम्बर को हुई बफर ज़ोन डील के जरिये इस इलाको को सरकार के आक्रमण से संरक्षित किया गया था लेकिन सरकार और रूस की बढती बमबारी ने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया था। सीरिया के हवाई हमले से इद्लिब और अरिह में सात बच्चो की मौत हुई थी। इसमें दो आवासीय इमारतो को निशाना बनाया गया था और 28 अन्य लोग घायल हुए थे।

    एएफपी के साथ कार्यरत फोटोग्राफर ने मौके पर देखा कि “मृतकों में एक छोटा बच्चा भी था जो व्हाइट हेलमेट बचावकर्मियों को मलबे के नीचे दबा मिला था और उसके पूरे शरीर पर सफ़ेद मिट्टी लगी हुई थी। जबकि एक युवा व्यक्ति के शव को ट्रक में डाला गया था।

    ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, अरिहा सुर्खियों में तब आया जब जंगी विमान ने 10 नागरिकों की मौत की जिम्मेदारी ली थी। इससे पूर्व सोशल मीडिया पर तीन बहनों की तस्वीर वायरल हुई थी जो जिन्दगी बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। इस तस्वीर के मुताबिक, धूल से लिपटी लड़कियां मलबे में फंस गयी थी और अपनी छोटी बहनों को अपनी कमीज से खींच रही थी।

    सीरिया में संघर्ष करते नागरिक

    घावो के कारण इनमे से एक लड़की की मौत हो गयी थी और दो अन्य अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। उत्तर हमा प्रान्त में शनिवार को रूस ने एक एम्बुलेंस को निधाना बनाया था, इसमें तीन बचाव कर्मियों की भी मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य बच्चा सीरिया की सरकार की बमबारी में इद्लिब के इलाके में मारा गया था।

    सेव द चिल्ड्रेन ने गुरूवार को कहा कि बीते चार हफ्तों में इद्लिब में कई बच्चों की मौत हुई है। इद्लिब में सीरिया की सरकार और सहयोगी रूस के हवाई हमले में बीते अप्रैल से 740 लोगो की जान गयी है। यूएन के मुताबिक 400000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

    हवाई हमले और गोलीबारी से करीब 50 स्कूल तबाह हुए हैं। यूएन अधिकारों के प्रमुख मिशेल बचेलेट ने शुक्रवार को  इद्लिब में बढ़ते मृतको के आंकड़ो पर अंतरराष्ट्रीय उदासीनता की आलोचना की है।  उन्होंने कहा कि “नागरिकों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हमले युद्ध अपराध है और जिन्होंने उन्हें आदेश दिया है या जिन्होंने अंजाम दिया है वह इस कार्रवाई  के लिए जिम्मेदार है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *