Sat. Dec 28th, 2024

    रूस और सीरिया की वायुसेना ने सीरिया के उत्तरी पश्चिमी इलाके में साल का सबसे बड़ा हमला किया है। यह जानकारी सेना ने अल मसदर को दी थी।

    सूत्रों के मुताबिक, सीरिया और रूसी वायुसेना ने हमा इदलिब के अक्षांश में दर्ज़नो शहरों और गांवों को निशाना बनाया था। विद्रोहियों के कफर नबोउदह नियंत्रित ठिकानों पर तगड़े हवाई हमले किये थे। रूस और सीरिया की वायु सेना ने भारी बमबारी के दौरान  लड़ाकू जेट और हेलीकाप्टर का इस्तेमाल किया था।

    सोमवार की शाम को सीरियन अरब आर्मी ने अपने सैनिकों को उत्तरी हमा और दक्षिणी इदलिब में तैनाती की थी। जिनका इस्तेमाल गैर सैन्य इलाके में निशाने के लिए किया जाएगा।

    दमसकस के सूत्र ने अल मसदर से कहा था कि आक्रमक हमला करने के लिए सेना को हरी झंडी दे दी गयी है। हालांकि तुर्की के दबाव के कारण यह सिर्फ गैर सैन्य इलाको में ही हमला करेंगे।

    सीरिया के सेना के लिए इदलिब शासन पर दबाव बनाना बेहद मुश्किल होगा। जबकि वह रूस की सेना की मदद भी लेंगे। इदलिब का अधिकतर शासन पश्चिमी और उत्तर के भागों में हैं। इस अभियान में विद्रोही समर्थित जनसंख्या सबसे बड़ी चुनौती है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *