Thu. Dec 26th, 2024
    सीरिया पर हमला

    रूस और सीरिया की सेना ने हवाई हमलो को तेज़ कर दिया है और उत्तरी पश्चिमी सीरिया में रात को घेरेबंदी कर दी थी और यह हालिया महीनो में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में सबसे बड़ा धावा है। निशाने पर दक्षिणी इदलिब और उत्तरी हमा के गाँव और शहर गैर सैन्य इलाको में पड़ते है और या बीते सितम्बर में तुर्की और रूस के बीच हुआ था।

    इस हफ्ते की शुरुआत में वांशिगटन ने आगाह किया था कि बफर जोन में हिंसा का परिणाम क्षेत्र में अस्थिरता होगा। मंगलवार को रुसी और सैन्य हमले के कारण हज़ारो नागरीकों को शिविरों को छोड़कर भागना पड़ा था और इसमें चार स्वास्थ्य सुविधा केंद्र तबाह हो गए थे।

    अमेरिकी स्थित मेडिकल केयर एंड रिलीफ आर्गेनाइजेशन की उपाध्यक्ष ने खौला सवाह ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि “स्वास्थ्य सुविधाओं को हटाया जा रहा है। स्थिति बेहद दयनीय है और इलाज तक कोई पंहुच नहीं है। हम मानवीय तबाही के मुहाने पर खड़े है।”

    इदलिब प्रान्त में बचाव कर्मियों ने बताया कि सीरिया की सेना के हवाई जहाजों ने बैरल बम गिराए थे, वो विस्फोट से भरे ड्रम और सिलेंडर थे और इसने इलाके में भारी तबाही मचाई थी जिसमे 15 लोगो की मौत हो गयी थी और दर्ज़नो जख्मी हो गए थे।

    विपक्षी नागरिक रक्षा विभागों ने कहा कि “सैकड़ो लोग जिसमे अधिकतर नागरिक थे, रुसी और सीरिया के हमले में सितम्बर डील के बाद  मारे गए हैं, यह संधि इदलिब और अन्य विद्रोही नियंत्रित क्षेत्रों को विध्वंशक आक्रमक से बचाने के लिए थी। यह क्षेत्र 30 लाख लोगो का घर है।

    सीरिया की मीडिया ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि “इस हमले के लिए विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया और उनका निशाना उत्तरी हम के शहरो में आतंकी समूहों के ठिकाने निशाना था।” विद्रोहियों का समर्थन तुर्की करता है और युद्धविराम संघर्ष की निगरानी के लिए सियनिको की तैनाती कर रखी है। हवाई हमलो को बंद करने के लिए तुर्की मॉस्को के साथ बातचीत कर रहा है।

    सैन्य अधिकारी ने रायटर्स से कहा कि “हालिया अभियान जमीनी आक्रमण का संकेत है जिसका मकसद उत्तरी ग्रामीण हम प्रान्त और दक्षिणी इदलिब को नियंत्रण में लेना था।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *