Tue. Dec 24th, 2024
    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नरेंद्र मोदी के साथ फ़ोन पर बातचीत की थी और पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 सैनिकों को प्रति संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जनता के साथ रूस की एकजुटता को बताया था।

    विषय-सूचि

    आतंकवाद के खिलाफ समर्थन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रयासों का समर्थन करने के लिए व्लादिमीर पुतिन का शुक्रिया अदा किया था। रूस के  राष्ट्रपति ने आतंकवाद के खिलाफ अपने हितो की सुरक्षा के लिए भारत का समर्थन किया और आतंकवाद से निपटने के लिए भारत से साथ द्विपक्षीय संबंधों की प्रतिबद्धतओं को मज़बूत करने की बात को दोहराया था। दोनों नेताओं ने आतंकवाद के समर्थन को रोकने की चिंता पर सहमति जाहिर की है।

    राष्ट्रपति पुतिन ने इस वर्ष के अंत में वव्लादिवोस्टोक में आयोजित ईस्टर्न इकनोमिक फोरम के आमंत्रण के बाबत दोहराया था। प्रधानमंत्री ने इस निमंत्रण का स्वागत किया और आर्थिक सहयोग में वृद्धि की महत्वता को जाहिर किया था।

    पुलवामा पर रूस का बयान

    हाल ही में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बभारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संवेदना का सन्देश भेजा है।रूस ने कहा कि “ऐसे अमानवीय कृत्यों को एक निर्णायक और सामूहिक तरीके से खत्म करने की जरुरत है, इसमें कोई दो विचारधारा नहीं होनी चाहिए।” रुसी राजदूत ने कहा कि बिना किसी दोहरे चरित्र को दर्शाते हुए ऐसे अमानवीय कृत्यों को रोकने की जरुरत है।

    बाद में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और राजौरी सेक्टर में कुछ बम गिराए, जिसके बाद उनके एक लड़ाके को गोली मार दी गई। भारत ने कहा कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एफ -16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *