रूस के राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन ने कहा है कि रूस अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल उन पर होने वाले मिसाइल हमले के प्रतिकार में ही करेगा। उन्होंने कहा रूस की सेना बेवजह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगी।
उन्होंने बताया कि अगर उनके क्षेत्र में कोई परमाणु हथियार के हमले का अंदेशा होगा तभी सेना परमाणु हथियारों का इस्तेमाल रक्षा के लिए करेगी ।
पॉलिसी फोरम में भाषण के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अगर कोई मिसाइल रूस के अधिकृत क्षेत्र पर हमले करेगी तो बिना किसी विचार के हम प्रतिशोध लेंगे। उन्होंने कहा रूस उनमे से नहीं है जो पहल करे।
रुसी राष्ट्रपति ने कहा कि किसी देश पर मिसाइल हमले की पहल से अच्छा है कि वे आक्रमकता के पीड़ित बने शहीदों की भाँती स्वर्ग सिधार जाये। उन्होंने कहा हमला करने वाले दुनिया से रुखसत हो जाएंगे और उन्हें पछताने का पर्याप्त समय भी नहीं मिलेगा।
रूस का सीधा इशारा अमेरिका और इजराइल को था। हाल ही में रूस ने अमेरिकी दोस्त इजराइल पर सीरिया में उनका सैन्य विमान को गायब करने का आरोप लगाया था।
सीरिया में अमेरिका और रूस के दो गुट बने हुए हैं। रूस जो सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करता है और अमेरिका जो कथित मानवधिकार में वहां के विरोधियों का समर्थन करता है।
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के राष्ट्रपति ने विरोधियों के इलाके में रासायनिक हथियारों से हमले करवाए। अमेरिका ने भी सीरिया की सरकार की हथियारों को फैक्ट्रियों में हमला करवाया था जिसे अंजाम इजराइल और ब्रिटेन ने दिया था।