Thu. Dec 19th, 2024
    तुर्की

    अमेरिका ने तुर्की को एफ-35 लडाकू विमान कार्यक्रम से अलग थलग कर दिया था और इसके बाद एक बार फिर तुर्की ने रूस की तरफ रुख किया है और रूस के सू-35 विमानों को खरीदने पर विचार कर रहा है। तुर्की की हथियार एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय, वायुसेना कमांड और अन्य पक्षों को रूस के प्रस्ताव पर विचार करने के निर्देश दे दिए हैं।

    तुर्की के पक्ष की तरफ से सकारात्मक फीडबैक के बाद ही रूस के साथ इस मामले पर चर्चा शुरु होगी। इस मामले पर अभी तक कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं की गयी है। जुलाई ने अमेरिका ने तुर्की को एफ 35 कार्यक्रम से अलग करने की योजना का ऐलान किया था।

    अंकारा ने रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली का सौदा किया था। देश को मार्च 2020 तक पूरी तरह इस प्रोजेक्ट से अलग थलग कर दिया जायेगा। रूस की कंपनी रोस्टेक ने बयान में कहा कि “अगर तुर्की आग्रह करता है तो हम अंकारा को सू-35 लड़ाकू विमान निर्यात करने के लिए तैयार है।”

    अमेरिका ने तुर्की द्वारा एस 400 रक्षा प्रणाली खरीदने पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी और बीते माह के शुरू में रूस ने तुर्की को पहली खेप भी सौंप दी थी। अमेरिका ने कहा कि अगर तुर्की एस 400 का इस्तेमाल एफ 35 के साथ करेगा तो रूस को इस विमान की सभी संवेदनशील तकनीक के बारे में मालूम हो जाएगा।

    अमेरिका ने बीते हफ्ते कहा कि “हमने नाटो के सहयोगी तुर्की को एफ-35 कार्यक्रम से हटा दिया है  क्योंकि अंकारा ने रूस के एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली को खरीदा और उसकी खेप को स्वीकार किया है। तुर्की पर प्रतिबंधों के बाबत अभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का निर्णय लेना बाकी है।”

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *