Thu. Dec 19th, 2024
    तुर्की

    तुर्की ने अमेरिका की खिलाफत करने का निर्णय ले लिया है और वह अब रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली को खरीदेगा और उसने कहा कि “वह अमेरिका के सभी संभावित प्रतिबंधों के लिए तैयार है।” रूस से एस-400 मिसाइल खरीदने से अमेरिका के साथ तुर्की के सबंध काफी बिगड़ जायेंगे। अमेरिका को रुसी तकनीक के साथ तुर्की के पश्चिमी उपकरणों को जोड़ने की चिंता सता रही है।

    तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने पत्रकारों से कहा मंगलवार को कहा कि “अमेरिका ने कासटा कानून तहत अंकारा अमेरिकी जुर्माने के लिए तैयार हो रहा है। इस कानून के तहत रूस और उसकी निजी रक्षा और ख़ुफ़िया विभागों के साथ कारोबार करना वर्जित है।”

    उन्होंने कहा कि “तुर्की सिर्फ सैन्य उपकरणों को खरीददार बनकर परेशान हो चुका है और अब संयुक्त उत्पादन व तकनीक ट्रांसफर में शामिल होना चाहता है।आप सिर्फ उत्पादन करेंगे और हम सिर्फ खरीदेंगे, यह विचार अब खत्म हो चुका है।”

    राष्ट्रपति रिच्चप तैयप एर्डोगन ने शनिवार को कहा कि एस 400 प्रणाली की खरीद के बाद रूस और तुर्की मिलकर संयुक्त रूप से एस 500 प्रणाली का उत्पादन करेंगे ।

    अकार ने कहा कि तुर्की ने अपने सैनिको को प्रशिक्षण के लिए रूस भेज दिया है और जून या जुलाई के शुरुआत में यह प्रणाली तुर्की के हवाले कर दी जाएगी। बीते माह उन्होंने कहा कि यह प्रणाली राजधानी अंकारा और इस्तांबुल की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल की जाएगी।

    अमेरिका ने तुर्की पर एस 400 के सौदे को रद्द करने की धमकी दी थी और कहा कि इससे तुर्की की मौजूदगी वाले  एफ 35 कार्यक्रम पर इसका असर पड़ सकता है। जिसके लिए अमेरिका ने कुछ भाग मुहैया किये है।

    अंकारा ने कहा कि तुर्की अभी भी प्रस्ताव पर विचार कर रहा है लेकिन अमेरिका के साथ एफ 35 और पेट्रियट के बाबत बातचीत मुश्किल होगा। दोनो देशो के मध्य कई मसलो पर तनाव बना हुआ है। अमेरिका सीरिया में कुर्दिश चरमपंथियों का समर्थन करता है जबकि अंकारा उसे आतंकवादी संगठन मानता है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *