Tue. Dec 24th, 2024
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ व्यापार समझौते की आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि रूस, चीन, जापान और भारत जैसे देशों के साथ संबंध रखना अमेरिका के हित में हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा चीन के साथ व्यापार मुद्दे पर हमारी बातचीत जारी है। अतिरिक्त शुल्क के कारण चीन की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरा एक ख़ास रिश्ता है, क्योंकि रूस, चीन, जापान और भारत के साथ संबंध रखना देश हित में हैं और हमारा सभी के साथ मधुर सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारा समझौता हो जाएगा।

    पिछले सप्ताह अमेरिकी अधिकारी बीजिंग में बातचीत के लिए गए थे। चीन के अधिकारियों ने कहा है कि अगले दौर की वार्ता 30 और 31 जनवरी को वॉशिंगटन में होगी। डोनाल्ड ट्रंप और चीन के नेता शी जिनपिंग के बीच गतिरोध को तीन महीने तक रोकने पर सहमति बनी थी। ट्रंप ने कहा, ‘मैं आपको बता सकता हूं कि हम कुछ ऐसी चीजें कर रहे हैं जो मेरे राष्ट्रपति बनने से पहले करना संभव नहीं था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *