अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लगातार गिरता रुपया अब सुधार की ओर अग्रसर दिखने लगा है। इसी क्रम में कल के बंद की अपेक्षा रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर खुला है।
कल मंगलवार को रुपया 73.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, वहीं रुपया आज सुबह 5 पैसे की मजबूती पकड़ कर 73.41 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है।
मालूम हो कि कल रुपया 37 पैसे मजबूत होकर 2 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ता हुआ 73.46 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था, इसके पहले रुपया 73.83 रुपये प्रति डॉलर पर था।
रुपये के सुधार के पीछे अन्य डॉलर का अन्य मुद्राओं के सामने कमजोर पड़ना व विदेशी फंड का प्रवाह आदि बड़ी वजह मानी जा रहीं है।
इसी के साथ माना जा रहा है कि अब रुपया अपनी थोडी मजबूत स्थिति को पहुँच सकता है। मालूम हो रुपये की गिरती कीमत ने देश में ईंधन की कीमत व शेयर बाज़ार को बहुत नुकसान पहुंचाया है।