भारतीय रुपये की कीमत में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रुपए ने डॉलर के मुक़ाबले अपने इस हफ्ते की शुरुआत कमजोर हो कर की है।
सोमवार को भारतीय मुद्रा ने आज सुबह की शुरुआत पिछले बंद के मुक़ाबले 23 पैसे कमजोर होकर की है। रुपए ने 72.72 प्रति डॉलर के साथ बाज़ार में दस्तक दी है, जबकि शुक्रवार को रुपया 72.49 प्रति डॉलर पर था।
रुपये की अस्थिर कीमत को लेकर बाज़ार में भी बेचैनी का माहौल बना हुआ है।
इसी के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सऊदी अरब द्वारा दिसंबर माह से तेल निर्यात में कमी की घोषणा के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी है।
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 93 सेंट बढ़कर 71.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गयी है।