एक ओर जहाँ शेयर बाज़ार में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में रुपये की कीमत लगातार निम्नतम स्तर के नए रिकॉर्ड बनती जा रही है।
इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में डॉलर के मुक़ाबले रुपये की कीमत और गिर गयी है, जिसके बाद रुपया अपने नए निम्नतम स्तर पर पहुँच गया है। इसी के साथ रुपया एक बार फिर फिसला है और इस बार 55 पैसे की गिरावट के साथ ही अब डॉलर के मुक़ाबले रुपये की कीमत 74.13 रुपये प्रति डॉलर पहुँच गयी है।
हालाँकि इसके पहले आरबीआई ने एक बैठक करते हुए अपने रेपो रेट को पहले जैसा ही रखा था। आरबीआई ने अपने रेपो रेट 6.5% में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।
इंटरबैंक फ़ोरेन एक्स्चेंज (फोरेक्स) में रुपया मजबूत हो कर 73.56 रुपये प्रति डॉलर पर खुला था, लेकिन बंद होते होते ये 55 पैसे टूट कर 74 रुपये प्रति डॉलर को पार कर गया।
लगातार रुपये की गिरती कीमतों को लेकर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय मुद्रा में गिरावट मामूली है।