हर दिन अपनी कीमत के मामले में नया न्यूनतम रिकॉर्ड बनाते जा रहे रुपये ने आज मंगलवार को अपनी कीमत में गिरावट का नया रिकॉर्ड बनाते हुए रुपया 74.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया है।
इसके पहले आज रुपया सुबह 73.93 रुपये प्रति डॉलर पर खुला था।
लगातार गिरता रुपया रोजाना ही गिरने का कोई नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। इसी श्रंखला में सोमवार को बाज़ार बंद होने तक रुपया 28 पैसे लुढ़ककर 74.05 रुपये प्रति डॉलर पर आकर बंद हुआ है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि रुपया 74 के पार जाकर बंद हुआ हो। अभी बीते शुक्रवार को ही रुपये ने 74.22 रुपये प्रति डॉलर का आँकड़ा छू लिया था, लेकिन उस दिन भी रुपया 74 से नीचे आकर ही बंद हुआ था।
इसी के साथ अभी उम्मीद है कि रुपया लगातार दबाव में काम करता रहेगा। आरबीआई की बैठक में दरों को स्थिर रखने से घरेलू बाज़ार में भी स्थिति और बिगड़ सी गयी है। वहीं रुपया फोरेक्स बाज़ार में अभी टिक नहीं पा रहा है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि “अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा की तुलना में फोरेक्स बाज़ार में रुपये का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर ही है।”
तमाम विशेषज्ञ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के बढ़ते दामों को भारतीय अर्थव्यवस्था के परेशानी भरे दौर के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।