आज सुबह ही कमजोर शुरुआत करने के बाद रुपया दिन के मध्य में अचानक 74.14 प्रति डॉलर पर पहुँच गया था। फिलहाल रुपया 28 पैसे सुधर कर 73.88 रुपये प्रति डॉलर पर है।
आज रुपये ने अपने दिन की शुरुआत 73.92 रुपये प्रति डॉलर के आँकड़े के साथ की थी।
हाल में जारी केंद्र सरकार और आरबीआई के बीच अनबन के चलते रुपये की कीमत नीचे आ रही है। आरबीआई गवर्नर के भविष्य की अनिश्चितता के चलते रुपये व बॉन्ड दोनों की ही कीमतों में असर पड़ा है।
आज सुबह रुपया 73.92 रुपये प्रति डॉलर पर रिकॉर्ड हुआ है, इसी के साथ रुपए ने मंगलवार के आँकड़े 73.68 रुपये प्रति डॉलर से 0.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की है।
आज फोरेक्स बाज़ार में भारतीय मुद्रा 73.90 रुपये प्रति डॉलर के साथ अपने दिन की शुरुआत की थी, लेकिन जल्द ही यह 73.93 रुपये डॉलर तक पहुँच गयी।
यह भी पढ़ें: 13 दिनों की कटौती के बाद आज पेट्रोल-डीज़ल के दाम हुए स्थिर
माना जा रहा है आज आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं, इसी के साथ रुपये की कीमत में भी स्थिरता आने की आशंका है।
जानकारों का कहना है कि आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच चल रही लड़ाई न सिर्फ देश कि अर्थव्यवस्था को भरी चोट पहुंचाएगी, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश की आर्थिक साख पर बट्टा लगेगा।
यह भी पढ़ें: बढ़त के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 71.96 अंक मजबूत