Mon. Dec 23rd, 2024
    डॉलर बनाम भारतीय रुपया

    पिछले दो दिनों लगातार स्थिर बनी हुई भारतीय मुद्रा आज बाज़ार खुलने के साथ ही 14 पैसे टूट गयी है। इसी के साथ रुपये की वर्तमान कीमत 73.70 रुपये प्रति डॉलर है, जबकि कल यही रुपया 73.56 रुपये प्रति डॉलर की कीमत पर आकर बंद हुआ था।

    डॉलर इस वक़्त दक्षिण एशियाई मुद्राओं की तुलना में काफी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में भारतीय मुद्रा डॉलर के सामने मजबूती से टिक पाने में असमर्थ है।

    ब्रेक्जिट मसले की वजह से इस समय अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में यूरो को उतनी तवज्जो नहीं दी जा रही है, ऐसे में डॉलर अपनी साख का फायदा उठता हुआ अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में एकक्षत्र राज कर रहा है।

    सोमवार को रुपया डॉलर के मुक़ाबले 24 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ था।

    देश में आरबीआई ने भी कच्चे तेल के दामों को स्थिर बनाए रखने के लिए व रुपये की लगातार गिरती जा रही कीमत को संभालने के लिए विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल किया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *