भारतीय मुद्रा ने डॉलर के मुक़ाबले अपनी दिन की शुरुआत 8 पैसे की मजबूती के साथ की है। आज रुपया 73.87 प्रति डॉलर पर खुला है, जबकि कल बाज़ार में रुपया 73.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
पिछले 2 हफ्तों से रुपये की कीमत में बड़ी गिरावट नज़र आई है।
घरेलू हालातों के भी बिगड़ने से भी रुपये की कीमत में फर्क पड़ा है। वर्तमान में देश में केंद्र सरकार और आरबीआई के बीच चल रही खींचातान से रुपये की अस्थिरता को बढ़ावा मिलना लाज़मी है।
इस मामले में सरकार ने पीछे हटने की बजाए एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है, इसमें सरकार ने केंद्रीय बैंक को निर्देशित करते हुए कहा है कि “बैंक को सार्वजनिक हित और भारतीय अर्थव्यवस्था द्वारा निर्देशित होना चाहिए।”